भीतरी ग्राम पंचायत की गौ शाला में मिली लापरवाही.

गौ सेवकों में दिखा आक्रोश कल रामपुर नैकिन sdm को देंगे ज्ञापन.
मंगल भारत.सीधी /रामपुर नैकिन
सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरी में दिन रविवार को श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य गौरव सिंह बघेल पत्रकारों के साथ गौ शाला भ्रमण में गए जिसमें पाया कि गौशाला में भारी अव्यवस्था देखी गई गौशाला में गौ वंशों के लिए खाने और पानी के किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है एवं साफ सफाई भी नहीं है। तीन-तीन महीने पुराना गोबर जमा हुआ है साथ ही कीचड़ भी है। जिसके कारण कई
गौ वंशों के खुर में कीड़े पड़े हैं
छांव की व्यवस्था भी नहीं है
इस विषय में सरपंच एवं सचिव से बात करने का प्रयास किया गया
तो सचिव महोदय मौके से फरार हो गए और फोन बंद कर लिए एवं सरपंच द्वारा बताया गया कि सचिव महोदय जनपद CO के दबाव में आकर बिना किसी व्यवस्था के गौ शाला को संचालित करवा रहे हैं
जबकि गौ शाला में कोई उचित व्यवस्था नहीं है
एवं हमारे पंचायत सचिव ज्वाइनिंग तो किए हैं लेकिन कभी पंचायत नहीं आते हैं
रोजगार सहायक द्वारा मस्टर रोल में फर्जी तरीके से धनराशि निकाली जाती है
गौ वंशों की ये दयनीय स्थिति चिंताजनक है
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गौ वंश भूख प्यार से मर रहे हैं प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है
जिम्मेदार अधिकारी मौन है
गौ सेवक गौरव सिंह बघेल का कहना है कि इस विषय में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा
और यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो
उग्र आंदोलन भी किया जाएगा