उपभोक्ता ने लगाया विद्युत विभाग पर मनमानी बिल वसूली का आरोप.सीधी.

मंगल भारत.सीधी.उपभोक्ता ने लगाया विद्युत विभाग पर मनमानी बिल वसूली का आरोप.

मामला रामपुर नैकिन के बिजली विभाग का है ग्राम पंचायत अगडाल के
ग्राम मझियार, तहसील रामपुर नैकिन, जिला सीधी के उपभोक्ता राममणि मिश्रा पिता रामावतार मिश्रा ने विद्युत वितरण केंद्र बघवार पर मनमाने तरीके से अधिक बिजली बिल जारी करने का आरोप लगाया है।

उपभोक्ता द्वारा कनिष्ठ अभियंता को दिए गए आवेदन के अनुसार, उनके नाम से जारी बिल क्रमांक आईडी 1362004876 में ₹17,33 का बिल थमा दिया गया है, जबकि उनके घर में केवल सामान्य घरेलू उपयोग के लिए ही बिजली का प्रयोग होता है।
मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में हर माह नियमित रूप से बिल का भुगतान किया है, और 12 नवंबर 2025 तक की अवधि तक का भुगतान भी समय पर किया गया है। इसके बावजूद विभाग द्वारा अत्यधिक बिल जारी किया गया है जो कि वास्तविक खपत से मेल नहीं खाता।

आवेदन में उपभोक्ता ने स्पष्ट किया कि विभागीय लापरवाही या मीटर रीडिंग की त्रुटि के कारण गलत बिल बनाया गया है। उन्होंने मांग की है कि बिल की जांच कर सही संशोधित बिल जारी किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को अनुचित आर्थिक भार से राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभाग से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले की पारदर्शी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे।