लीला इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस भव्य समारोह, बच्चों की प्रतिभा ने जीता सभी का दिल
मंगल भारत:मढवास। लीला इंटरनेशनल स्कूल, मदवास में गुरुवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी, रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट से जगमगा उठा। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद बच्चों ने पूरे दिन अपनी रचनात्मकता, कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने मंच से संबोधित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, उनके बच्चों के प्रति प्रेम और बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। कई बच्चों ने कविताएँ, भाषण और बाल अधिकारों पर संदेश आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं “खुशहाल बचपन” पर आधारित नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावुक कर दिया, जिसे उपस्थित अभिभावकों ने भरपूर सराहा.

विद्यालय परिसर में लगे बाल मेले में बच्चों के लिए फूड स्टॉल, गेम जोन, आर्ट कॉर्नर और मिनी साइंस एग्ज़िबिशन ने आकर्षण का केंद्र बनाया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स और रोबोटिक्स प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान खींचा। इसी दौरान आर्ट सेक्शन में बच्चों ने लाइव पेंटिंग बनाकर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में स्टाफ की तैनाती की थी। अभिभावकों का स्वागत किया गया और उन्हें बच्चों की प्रतिभा देखने के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था दी गई। अभिभावकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और विद्यालय की तैयारी की सराहना की।
विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं ने बच्चों में ऊर्जा का संचार किया। दौड़, रस्साकूद, थ्रो गेम और टीम स्पोर्ट्स में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी बच्चों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान “स्मार्ट किड्स अवॉर्ड” और “सुपर एक्टिव किड्स अवॉर्ड” भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं और उनका उजला व सुरक्षित भविष्य ही विद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार, अनुशासन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में “ग्रीन कैंपस—क्लीन कैंपस” अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत बच्चों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
छोटे बच्चों के लिए बनाए गए विशेष किड्स ज़ोन में झूले, स्लाइड और मजेदार गतिविधियों की व्यवस्था थी, जो पूरे दिन बच्चों से भरा रहा। फ़ोटो बूथ पर बच्चे और अभिभावक यादगार तस्वीरें लेते नजर आए। जादू शो ने बच्चों को रोमांचित कर दिया और पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयाँ, गिफ्ट पैक और शुभकामनाएँ वितरित की गईं। पूरा दिवस बच्चों की मुस्कान, उत्साह, ऊर्जा और हँसी से सराबोर रहा। विद्यालय परिवार ने घोषणा की कि हर वर्ष बाल दिवस को और भी अधिक रचनात्मकता और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
लीला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस भव्य बाल दिवस समारोह ने न केवल बच्चों को खुशियों के पल दिए, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी नई उड़ान प्रदान की। विद्यालय परिसर देर शाम तक बच्चों के उल्लास से गूंजता रहा और यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।