मंगल भारत:सीधी:PWD, SDO मझौली की घोर लापरवाही
मड़वास–सिलवार रोड पर गंभीर स्थिति.

PWD मझौली पर ग्रामीणों का आरोप—“शिकायतें अनसुनी, बड़े हादसे की आशंका”
मड़वास–सिलवार रोड की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। सड़क कई स्थानों पर पूरी तरह कट चुकी है, जिसके चलते वाहनों का निकलना बेहद खतरनाक हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार, SDO मझौली स्तुति गौतम तक शिकायत नहीं पहुंच पा रही
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार SDO मझौली स्तुति गौतम से संपर्क करने की कोशिश की,
लेकिन “न तो फोन उठाया जाता है और न ही शिकायत सुनी जाती है।”
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की इस अनदेखी से उनकी परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।
PWD की ‘भर्राशाही’ जल्द खत्म होने की उम्मीद – ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने कहा कि PWD की लापरवाही इस बार खुलकर सामने आ रही है और
“अब विभाग की भर्राशाही जल्द खत्म होनी ही चाहिए।”
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की मरम्मत के लिए केवल 1 ट्रैक्टर मुरूम की भी व्यवस्था नहीं की गई,
जिससे विभाग की उदासीनता स्पष्ट दिखाई देती है।
पूरी रोड कटी, वाहनों के पलटने का खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि मेन रोड से मुड़ते ही लगता है कि वाहन किसी भी समय पलट सकते हैं।
गड्ढों और कटाव की वजह से दोपहिया और चारपहिया दोनों के लिए रास्ता बेहद जोखिम भरा बन गया है।
उनका कहना है कि
“PWD के आला कमान जैसे नींद में डूबे हुए हैं, जबकि जनता खतरे में है।”
जाँच की मांग तेज.ग्रामीणों ने PWD मझौली के समस्त कार्यों की जांच की मांग उठाई है।
उनका कहना है कि जल्द जांच हुई तो कई अनियमितताएँ सामने आ सकती हैं.