दिल्ली: वायु प्रदूषण के बीच इंडिया गेट पर साफ़ हवा के लिए प्रदर्शन करने वाले 22 लोग गिरफ़्तार

रविवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान बीते हफ्ते मारे गए माओवादी कमांडर हिड़मा के पोस्टर दिखने और पुलिस पर कथित तौर पर मिर्ची स्प्रे किए जाने से विवाद बढ़ गया. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ़्तार किया है. वहीं, साफ़ हवा की मांग करने वाले संगठनों ने सरकार पर दमन का आरोप लगाया है.

दिल्ली में रविवार (23 नवंबर) को वायु प्रदूषण के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन में विवाद तब बढ़ गया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश में मुठभेड़ में मारे गए शीर्ष माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा के पोस्टर दिखाए. यह प्रदर्शन नई दिल्ली के इंडिया गेट स्थित सी-हैक्सागन क्षेत्र में हुआ था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के न हटने पर 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया.

एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने दो थानों में एफआईआर दर्ज की है और अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने बताया, ‘कर्तव्य पथ थाने में छह पुरुष प्रदर्शनकारियों को बीएनएस की धारा 74, 79, 115(2), 132, 221, 223 और 61(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है.’

अधिकारी ने आगे बताया, ‘दूसरी एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है, जिसके तहत अन्य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 223A, 132, 221, 121A, 126(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कुछ लोग इंडिया गेट पर जुटे. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस द्वारा हटाए जाने के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन के पास इकट्ठा हुए थे और उन्हें यह बताया गया था कि उस जगह पर उनका विरोध प्रदर्शन एम्बुलेंसों और मेडिकल कर्मचारियों के रास्ते में बाधा डाल रहा है, जो वहां से गुजरने की कोशिश कर रहे थे.

न्यू दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब किसी प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया गया.

उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि इमरजेंसी वाहन फंसे हुए हैं और उन्हें रास्ता चाहिए, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद स्थिति हाथापाई में बदल गई और कुछ लोगों ने हमारे पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया.’

अधिकारी के मुताबिक, ‘तीन से चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.’

दिल्ली की हवा ‘गंभीर खतरा’

द दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर ने एक बयान में कहा कि शहर की लगातार बिगड़ती हवा अब सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ‘गंभीर जोखिम’ बन गई है. समिति ने आरोप लगाया कि प्रदूषण की जड़ों पर काम करने में सरकारें नाकाम रही हैं.

समूह ने अपने बयान में यह भी कहा कि मौजूदा विकास मॉडल—जैसे खनन परियोजनाएं, जंगलों की कटाई और संवेदनशील इलाकों में बुनियादी ढांचे का विस्तार, ने न सिर्फ प्रदूषण बढ़ाया है, बल्कि लोगों का विस्थापन और देशभर में लगातार चरम मौसम की घटनाओं में भी योगदान दिया है.

समिति ने यह आरोप भी लगाया कि जब लोग इन मुद्दों पर सवाल उठाते हैं, तो सरकार ‘उनका दमन करती है.’ कार्यकर्ताओं को