लीला इंटरनेशनल स्कूल, मड़वास भव्य रूप से मनाई गई गीता जयंती .

मंगल भारत सीधी।मड़वास:गीता जयंती के पावन अवसर पर लीला इंटरनेशनल स्कूल, मड़वास में सोमवार को भव्य एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान, जीवन मूल्यों और संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीता पाठ एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा गीता के श्लोकों का सस्वर पाठ, भावपूर्ण प्रस्तुति एवं प्रेरणादायक विचार रखे गए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री पीयूष दर्शन ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की श्रेष्ठ कला सिखाने वाला महान मार्गदर्शक है। गीता का संदेश कर्म, कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम प्रभारी शुभम यादव के कुशल निर्देशन में आयोजन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से संपन्न हुआ। वहीं सेलिब्रेशन इंचार्ज विक्रम सिंह द्वारा कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप प्रदान किया गया।
अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया तथा गीता के संदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया।