सेवानिवृत्त भविष्य निधि क्षेत्रीय आयुक्त के झूमर पदाधिकारी ने लगाया 20 लाख हड़पने का आरोप.सीधी.

सेवानिवृत्त भविष्य निधि क्षेत्रीय आयुक्त के झूमर पदाधिकारी ने लगाया 20 लाख हड़पने का आरोप.

पेंशन बंद व कियोस्क पर हंगामे से मचा बवाल

जीवन प्रमाण
लाइफ सर्टिफिकेट
जीवित प्रमाण

जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकडौर निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी सूरजन सिंह द्वारा लगाए गए 20 लाख रुपये हड़पने के आरोप ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया
मामले को लेकर न सिर्फ खड्डी चौकी में आवेदन दिया गया, बल्कि गांव में भी माहौल तनावपूर्ण हो गया, जहां बड़ी संख्या में लोग कियोस्क संचालक के यहां पहुंच गए

आवेदक सूरजन सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे कोयला खदान से संबंधित भविष्य निधि के क्षेत्रीय आयुक्त के झूमर पद पर पदस्थ थे और लगभग दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं रिटायरमेंट के समय उन्हें भविष्य निधि एवं अन्य मदों से करीब 4 करोड़ 16 लाख 969 रुपये की राशि प्राप्त हुई थी उनका आरोप है कि गांव के ही कियोस्क संचालक संतलाल बंसल ने भरोसे में लेकर धीरे-धीरे करीब 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली
मंगलवार को इस मामले को लेकर करीब 50 ग्रामीण कियोस्क संचालक संतलाल बंसल के यहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि गबन हुआ है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

वहीं पूरे मामले पर खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सूरजन सिंह को कुल 1650 रुपये मासिक पेंशन की पात्रता है, लेकिन वर्ष 2022 से उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं आई है पेंशन बंद होने का प्रमुख कारण बैंक में जीवित प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा न किया जाना हो सकता है। नियमों के अनुसार, जीवित प्रमाण पत्र जमा न होने की स्थिति में पेंशन भुगतान रोक दिया जाता है
प्रभारी ने बताया कि आवेदक को पहले संबंधित बैंक जाकर अपने खाते, पेंशन विवरण और लेन-देन की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है। इसके बाद आवेदन के आधार पर पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि पिछले करीब तीन वर्षों से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है।