चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर मैदान में उतरेगा ब्राह्मण समाज
भोपाल/मंगल भारत

ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद से आईएएस अफसर संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनके अलग-अलग विवादित वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। इसके मद्देनजर संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाते हुए आज सभी संगठनों के पदाधिकारी जहां मंथन करने जा रहे हैं। वहीं सभी पहलुओं पर विमर्श के बाद वह चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान भी कर सकते हैं। वहीं बेटियों के सम्मान में 14 दिसंबर को ब्राह्मण रेजीमेंट और करणी सेना के सदस्य मैदान में उतर रहे हैं। वह प्रदर्शन के बाद सीएम हाउस का घेराव करेंगे। संगठन के राम नारायण अवस्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। इसके लिये रोशनपुरा चौराहे पर सभी समाज के सदस्य जुटेंगे।
गौरतलब है कि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी मोर्चा खोल रखा है। वहीं ब्राह्मण समाज प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहा है। आईएएस संतोष वर्मा द्वारा बेटियों को लेकर की गई बदजुबानी पर सभी समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इनमें ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठन ही नहीं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ यानी अजाक्स जैसे संगठन भी शामिल है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से आईएएस का पद हथियाने जैसे प्रकरण में यह निलंबन की मांग कर रहे है। बावजूद इसके इनमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के ढ़ुलमुल रवैये से नाराज ब्राह्मण संगठन अब आर-पार की लड़ाई लडऩे की तैयारी में जुट गया है। अजाक्स अध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अब आईएएस संतोष वर्मा के हाथ से नवनिर्मित अजाक्स भवन भी जाएगा। इस भवन का अधिपत्य लेेने सरकार से मान्य अध्यक्ष मुकेश मौर्य भोपाल आएंगे। इसके पहले वह सामान्य प्रशासन विभाग-पुलिस आयुक्त के साथ कलेक्टर भोपाल को पत्र भेजकर भवन में कब्जे दिलाने पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने की मांग कर चुके हैं। अजाक्स प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने बताया कि इसके लिये सरकार को करीब सप्ताह भर का समय दिया गया है। साथ ही अजाक्स संगठन की समस्त चल व अचल संपत्तियां अनाधिकृत लोगों के कब्जे से छुड़ाकर सौंपे जाने की मांग की गई है। जिससे भवन और खातों में जमा राशि के दुरुपयोग को रोका जा सके।
आंदोलन की आज बनेगी रणनीति
चरणबद्ध आंदोलन की कार्ययोजना बनाने सभी संगठनों द्वारा संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाते हुए आज बैठक बुलाई है। जिसमें सीएम हाउस का घेराव करने सहित कार्रवाई होने तक आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए निर्धारित कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। ब्राह्मण समाज सहित दूसरे समुदाय के लोग मोबाइल डीपी काली रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होने तक यह अभियान जारी रहेगा। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में हुई संगठनों की बैठक में हुए इस निर्णय के साथ इस पर अमल शुरू हो गया है।सवर्ण अधिकारी-कर्मचारी मोर्चे के अशोक पांडेय ने बताया कि हर घर से संतोष वर्मा निकलने के विरोध में कार्रवाई होने तक अब हर घर से परशुराम निकलेगा का नारा दिया गया है। प्रशासनिक तंत्र द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से वर्मा के हौसले बुलंद हुए है। दी गई खुलेआम चुनौती का यह जबाव माना जा रहा है।