जिला विकास सहकार समिति में सरकार की उपलब्धियों पर होगा मंथन
भोपाल/मंगल भारत

प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को सभी जिलों और संभागीय मुख्यालयों पर जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। बैठक संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होगी। इसमें राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए प्रयासों और उपलिब्धयों आदि से अवगत कराने के साथ आगामी कार्ययोजना पर: विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय सांसद, जिले के सभी विधायक, जिला मुख्यालय के महापौर या नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी जनपद अध्यक्ष, उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाजसेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के समिति में नामांकित 20 सदस्यों के साथ सदस्य सचिव के तौर पर कलेक्टर शामिल होंगे। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे। इसके लिए सभी प्रभारी मंत्रियों को जिलों का आवंटन कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
देवड़ा जबलपुर, तो शुक्ला सागर में लेंगे बैठक
सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार की शाम आदेश जारी किए। इसके अनुसार, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा में जबलपुर तो राजेन्द्र शुक्ला सागर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इनके अलावा पंचायत एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को रीवा, राकेश सिंह छिंदवाड़ा, करण सिंह वर्मा मुरैना, विजय शाह रतलाम में बैठक करेंगे। अन्य मंत्रियों को भी जिले आवंटित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन ने जून 2025 में प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया था। इसके उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री हैं।