मेरी प्रेस सेक्रेटरी खूबसूरत और मशीन गन जैसे उसके होंठ: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक आर्थिक एजेंडे को बढ़ावा देने वाली रैली के दौरान अपनी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की जमकर तारीफ की। इस दौरान ट्रंप अपने भाषण से भटककर उनकी शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करने लगे। लेविट के नाम सबसे युवा प्रेस सचिव होने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भीड़ से पूछा-आज हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी लाए हैं। क्या वह शानदार नहीं है। ट्रंप ने कहा-जब वो टीवी पर जाती हैं, फॉक्स पर तो वह हावी हो जाती हैं। जब वह उस खूबसूरत चेहरे और उन होठों के साथ जाती हैं, जो रुकते नहीं, एक छोटी मशीन गन की तरह हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने लेविट के बारे में ऐसी टिप्पणी की हो। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-वह चेहरा है। वह दिमाग है। वे होंठ हैं, जिस तरह से वे हिलते हैं। वे ऐसे हिलते हैं जैसे वह एक मशीन गन हो।
सीबीएसई ने बदला परीक्षा पैटर्न, तीन पार्ट में होगी आंसर शीट
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक गोपाल लाल यादव ने कहा-2026 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो बार होगी, इसलिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र तीन पार्ट में ए, बी और सी में रहेगा। इसी तरह 32 पेज की उत्तर पुस्तिका भी तीन पार्ट ए, बी और सी में रहेगी। विद्यार्थियों को प्रश्नों का उत्तर पर भी इसी तरह देना होगा, यानी जिस पार्ट का प्रश्न रहेगा उसी पार्ट में उत्तर देना होगा। यदि विद्यार्थी ए पार्ट का उत्तर बी पार्ट में देते है तो अंक नहीं मिलेगा, वह गलत हो जाएगा। उन्होंने ये बातें बिहार के पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कंपलेक्स के तत्वावधान में पटना के स्थानीय होटल में स्कूल प्रबंधकों व प्राचार्यों की बैठक में कही। क्षेत्रीय निदेशक गोपाल लाल यादव ने स्कूल प्राचार्यों से कहा-10वीं बोर्ड के विद्यार्थी प्रश्नों का उत्तर सही-सही तरीके लिखे यह अभ्यास कराएं। अगर ऐसा नहीं करते तो बच्चों को सही-सही अंक नहीं मिल पाएगा। स्कूल प्रबंधकों ने मॉडल पेपर जारी करने को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से बहुत जल्द वेबसाइट पर मॉडल पर अपलोड कर दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधक मॉडल पेपर के माध्यम से बच्चों को प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अभ्यास कराएंगे।
घबराइए मत, हर समस्या का होगा प्रभावी समाधान, सीएम सुनीं लोगों की समस्याएं
गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद बुधवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा-घबराइए मत, हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निराकरण कराएं। बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। आत्मीयता के पुट में ‘कहां से आए हैं, क्या बात है’, कहते हुए एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। भरोसा दिया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे।
चमकी चांदी, अब 1.85 लाख रुपए किलो, सोना 186 गिरकर 1.28 लाख प्रति 10 ग्राम
चांदी बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंची। सुबह चांदी का दाम 1,86,350 रुपए किलो पर ओपन हुई। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये देर रात तक 6,595 रुपए बढक़र 1,85,488 रुपए पर बंद हुई। इससे पहले कल ये 1,78,893 रुपए पर थी। इस साल इसकी कीमत 99,471 रुपए बढ़ चुकी है। वहीं सोना 186 रुपए गिरकर 1,27,788 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले ये 1,27,974 रुपए पर था। सोने ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। इस साल अब तक सोने की कीमत 51,626 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,27,788 रुपए हो गया है। चांदी का भाव भी इस दौरान 99,471 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,85,488 रुपए प्रति किलो हो गई है।