चुरहट में लोक अदालत का कार्यक्रम हुआ संपन्न
मंगल भारत सीधी चुरहट, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में 14 जुलाई शनिवार को लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय चुरहट में किया गया!
प्रकरणों एवं प्रीलिटिगेसन के निपटारे के लिए पांच खंड पीठ का गठन किया गया जिसमें खंडपीठ 1 में दीपनारायण सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 खंडपीठ 2 में मुकेश गुप्ता व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 खंडपीठ 3 में मिनी गुप्ता खंडपीठ 4 में दिव्या सिंह एवं खंडपीठ 5 में इंद्रसेन सिंह परिहार मुख्य नगरपालिका अधिकारी चुरहट मे रहकर प्रकरणो को निपटाया!
लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया लोक अदालत में बैंकों के प्रीलिटिगेसन प्रकरणों एवं जलकर संपत्तिकर को मिलाकर लगभग 101 प्रकरण रखे गए जिसमें 31 लोग लोक अदालत के माध्यम से लाभान्वित हुए और जिसमें 145806 रुपए की वसूली की गई साथ ही अधिवक्ता संघ के हाल में मध्यस्थता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे एवं न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्ताओं द्वारा मध्यस्थता शिविर के बारे में जानकारी दी गई