भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई झमाझम बारिश में बहे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भोपाल के पंचशील नगर में नाले में बहे बच्चे को 24 घंटे बीत चुके हैं. पंचशील नगर में तेज बहाव में बच्चा बह गया था. कल रात से नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. नाले के पास में नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद है.
एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है. बच्चे की खोजबीन की जा रही है. हर जगह नाले में बच्चे की तलाश की जा रही है. रेस्क्यू टीम को बच्चे के चप्पल जरूर मिले हैं. उसी के आधार पर बच्चे की खोज जारी है. अधिकारियों का कहना है कि बहाव तेज है, यही वजह है कि समय ज्यादा लग रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर सुखी नदी में बाढ़ से यातायात बंद हो गया है. वहीं बैतूल जिले का होशंगाबाद और भोपाल से सड़क संपर्क बंद हो गया है.