भोपाल: प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का पड़ाव गुरुवार को चंदला पहुंचा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. चंदला में आम जन सभा को संबोधित करने के बाद मंच से उतरते वक्त सीएम का पैर सीढ़ियों पर फिसल गया और वो गिर पड़े. लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को चोट लगने से बचा लिया.
घटना छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा की है जहां पर वह अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर जनता से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. मंच से भाषण देने के बाद जनता से हाथ मिला कर वापस लौट रहे मुख्यमंत्री शिवराज का पैर अचानक सीढि़यों पर ना पड़कर सीधा नीचे पड़ा और वह गिर गए. सुरक्षा में लगे जवानों ने आनन-फानन में मुख्यमंत्री को संभाला और काफिला आगे बढ़ा. खबर के मुताबिक इस हादसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्यादा चोट नहीं आई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा पर बुंदेलखंड में थे. बुधवार को दमोह और पन्ना जिले की विधानसभाओं का दौरा करने के बाद वो गुरुवार को छतरपुर की विधानसभाओं में आम जन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.