रायसेन : मप्र-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर जोरदार हमला बोला है । उन्होंने मुख्यमंत्री की यात्रा को पश्चाताप यात्रा करार दिया है।
सुरेश पचौरी कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंचे । जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पचौरी ने रणनीति बनाई, तो वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा की इसे जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि प्राश्चित यात्रा कहना चाहिए। क्योंकि भाजपा सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो लोगों से वादे किए वह वादे पूरे नहीं हुए इसलिए वह आशीर्वाद के पात्र नहीं है,बल्कि जनता के बीच जाकर इन्हें क्षमा याचना करना चाहिए।
सुरेश पचौरी ने यह भी कहा की लगातार शिवराज सरकार प्रदेश में ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रही हैं, जबकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। प्रदेश सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। बता दें की राज्य भर की जनता से आर्शीवाद और समर्थन पाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने जन आर्शीवाद यात्रा निकाली है, जहां शिवराज राज्य की लगभग सभी विधानसभाओं में यात्रा करेंगे।