श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर एक शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा बलों के कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. मारा गया शख्स कथित तौर से घुसपैठी बताया जा रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में फारूक अब्दुल्ला का घर है, जिस वक्त वह शख्स वहां पहुंचा था तब वे घर पर नहीं मौजूद थे.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक शनिवार करीब 10 बजे एयूयूवी में सवार एक शख्स पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के घर में जबरन घुसने लगा. गेट पर तैनात सुरक्षाबलों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. रुकने के बजाय उस शख्स ने गाड़ी की स्पीड़ बढ़ा दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उस शख्स की मौत हो गई है.
घटना के बाद से जम्मू के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस एसडी सिंह जम्वाल, डीआईजी सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही है.
पुलिस और सीआरपीएफ की दो बख्तरबंद गाड़ियां भी उनके निवास स्थान पर पहुंच गई है. पूरे घर और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले रही है. सुरक्षाबला किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहे हैं. गौरतलब है कि आतंकियों ने शनिवार की सुबह नेशनल कांफ्रेंस के विधायक के घर को भी निशाना बनाया है.