चुरहट क्षेत्र में पुलिस राजस्व तथा नगर परिषद की टीम द्वारा करवाया जा रहा लॉकडाउन के नियमों का पालन
चुरहट। चुरहट क्षेत्र में लॉकडाउन का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है तथा पुलिस राजस्व विभाग की टीम व नगर परिषद चुरहट के आला अधिकारियों के द्वारा लगातार लोगों से कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है तथा लोगों को समझाइश देकर जागरूक किया जा रहा है और जहां लोग कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं वही चलानी कार्यवाही कर उन्हें दंडित भी किया जा रहा है।
लेकिन अधिकांश देखने को मिल रहा है कि चुरहट पुलिस राजस्व विभाग की टीम व नगर परिषद चुरहट की टीम के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि चुरहट क्षेत्र में जिला कलेक्टर रविंद्र नाथ चौधरी व पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के द्वारा पिछले दिनों दौरा किया गया, तथा चुरहट की गतिविधियों के विषय में जानकारी जुटाकर मुआयना किया गया।
चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी तथा राजस्व विभाग की टीम तथा चुरहट पुलिस के वर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत व समस्त पुलिस बल सहित नगर परिषद चुरहट के अधिकारियों के द्वारा लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इतना ही नहीं जहां पर लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं प्रशासन द्वारा उन पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।