मंगल भारत अशोकनगर| जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया अपनी ही घोषणा में उलझ गए हैं| सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पवैया ने घोषणा की थी कि जो भी कोई कांग्रेसी अगर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से हाथ मिलाता है तो उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा| लेकिन बाद में इस घोषणा से पवैया ने पलटते हुए कहा था कि मैंने एक लाख कि नहीं 10 रु.की घोषणा की है । इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि में गरीब नेता हूं इसलिए मंच से भी मैंने 10 रु की ही घोषणा की है । बकायदा इस पुरस्कार को प्रजातंत्र स्वाभिमान सम्मान नाम दिया गया था। अब सहराई में हुई सभा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पवैया सांसद सिंधिया से हाथ मिलाने पर एक लाख रूपय देने की घोषणा करते सुनाई दे रहे हैं|
कांग्रेसी भेज रहे हाथ मिलाने के प्रमाण
इस वीडियो के सामने आने के बाद पवैया अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं । क्योंकि एक लाख देने के विडियो के सामने आते ही कांग्रेसियों ने सिंधिया से हाथ मिलाते फोटो डांक से भेजना शुरू कर दिया है। यूं तो 10 रुपये वाली बात के बाद भी कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से हाथ मिलाने की कई फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हुए हैं| लेकिन कांग्रेस के लोगों ने 10 रु की कम राशि के कारण फोटो नही भेजे थे । अब एक लाख की बात सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने फोटो भेजना शुरू कर दिया है । साथ ही पवैया की घोषणा के अनुसार यह लोग एक लाख रूपय की मांग करने लगे हैं।
कांग्रेस ने लपका मुद्दा..चढ़ाई शुरू
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी मंत्री पवैया को घेरने की योजना बना ली है| कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजराम सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जिनके पास भी सांसद सिंधिया से हाथ मिलाते हुए फोटो हैं वह भेजें एवं एक लाख रूपय की मांग करें। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि अगर यह पैसे नहीं मिले तो प्रभारी मंत्री के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा |
पवैया कहते हैं..सिंधिया कार्यकर्ताओं से नहीं मिलाते हाथ
उल्लेखनीय प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया कांग्रेस सांसद को घेरने के लिए उन्हें सामंतवादी बताते रहे हैं । साथ ही उनका कहना था कि सांसद लोगों से हाथ नहीं मिलाते एवं राजशाही की तरह व्यवहार करते हैं। इस बयान के बाद कई लोगों से सिंधिया के हाथ मिलाने के फोटो वायरल हुए थे। अब देखना होगा कि प्रभारी मंत्री खुद को जिस तरह से बेदाग ,स्पष्टवादी और साफ-सुथरी छवि का नेता बताते हैं क्या आपनी घोषणा के अनुसार सिंधिया से हाथ मिलाने वाले लोगों को एक एक लाख रूपय देंगे या नहीं।