मंगल भारत पथरौला:– आज दिनाक16 -1-18 को युवा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र सीधी द्वरा ग्राम पथरौला में एक दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे चार टीमो ने हिस्सा लिया और इन चार टीमो में से पथरौला टीम विजेता तथा साहिजन्हा उपविजेता रही।
इस बालीवाल प्रतियोगता में मुख्य अतिथि के रूप में साहिजन्हा के सरपंच स्यामसुन्दर विष्वकर्मा ,विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मड़वास के अध्यक्ष कृष्णलाल पयासी , उपाध्यक्ष वरुण पाण्डेय,फादर जोसेफ ,फॉदर टोजी जी रहे साथ ही भरी संख्या में ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।यह समस्त आयोजन नेहरू युवा केंद्र के NYV भूपेश द्विवेदी एवं हरीष द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।