
मंगल भारत भोपाल। एकात्म यात्रा रैली में बिना हेलमेट के बुलेट चलाना सांसद आलोक शर्मा को महंगा सबित पड़ा। आम
लोगों ने सीएम हेल्प लाइन में उनका बिना हेलमेट वाले फोटो समेत शिकायत की थी। सीएम हेल्प लाइन ने शिकायत को ट्रैफिक थाने भेजा था। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को सांसद को नोटिस जारी किया था। इस

पर सांसद ने स्वयं पहल करते हुए 250 रुपए की जुर्माना रसीद कटवा ली।
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी ई-8 अरेरा कॉलोनी में रहने वाले आलोक संजर भारतीय जनता पार्टी के भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। वे 13 जनवरी को एकात्म यात्रा की रैली में बुलेट चलाकर शामिल हुए थे। उनके पीछे भाजपा के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह बैठे थे।
इसके रैली के फोटो वायरल होने के बाद एक जागरूक व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम की हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी। तब शिकायत को भोपाल डीआईजी आफिस भेजा गया था। जहां ट्रैफिक थाने पहुंची
शिकायत के बाद उसके निराकरण के लिए सांसद आलोक संजर को नोटिस जारी किया गया था।
हां मैंने गलती की थी
सासंद आलोक संजर का कहना है कि मैंने गलती की थी, उसके लिए मैंने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांग
ली थी। मंगलवार को जब नोटिस जारी हुआ, तब मैं दिल्ली में था। बुधवार को भोपाल आने पर मेरे द्वारा 250 रुपए की राशि नियम का पालन नहीं करने पर अदा कर दी गई है। आगे से ऐसी गलती न हो इसका ख्याल रखूंगा।
नोटिस दिया था
ट्रैफिक एएसपी महेंद्र कुमार जैन का का कहना है कि सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई थी कि सांसद आलोक संजर द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाया। जिस पर मय फोटो के उनको नोटिस जारी किया गया था। इस पर उन्होंने स्वयं पहल करते हुए स्वेच्छा से 250 रुपए का चालान जमा कराया है।