दिल्ली: फैक्ट्री में आग से 17 की मौत, 23 लापता; CM ने किया 5-5 लाख रुपए मुआवजे का एलान

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत नई दिल्ली.नॉर्थवेस्ट दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को तीन फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें 10 महिला समेत 17 की मौत हो गई, जबकि जान बचाने पहली मंजिल से कूदी एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री का मालिक मनोज जैन अरेस्ट हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने जांच के ऑर्डर दिए हैं।

45 में से 17 शव बरामद, दो घायल, 23 अब भी लापता

– पुलिस ने फैक्ट्री में मरने वालों की संख्या 17 बताई है। जबकि वहां अपनों की तलाश में आने वाले लोगों की माने तो मरने वालों की संख्या ज्यादा है। क्योंकि फैक्ट्री नई खुली थी। ऐसे में यहां काम करने बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे।

– हादसे में जान गंवाने वाली सोनी के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि इस फैक्ट्री में करीब 45 लोग काम करते थे। सोनी ने एक दिन पहले ही अपने घर पर बताया था कि फैक्ट्री में 35 महिलाएं और करीब 10 पुरुष काम करते हैं। शनिवार को जब फैक्ट्री में आग लगी तो सभी 45 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आग के बाद कोई भी मजदूर बाहर नहीं निकल पाया।
– प्रशासन ने सिर्फ 17 लोगों के मरने का दावा किया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है बाकि के वे लोग जो फैक्ट्री में काम कर रहे थे वो जब बाहर नहीं आए तो उनके शव कहां गए? ऐसे में आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

जो जहां था वहीं पहुंच गई मौत

– हादसे से बच कर आए रूपप्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री में तीन जगहों पर काम किया जाता था। कुछ लोग पहले फ्लोर पर थे, जबकि कुछ बेसेमेंट और कुछ ग्राउंड फ्लोर पर। पुलिस ने भी 13 डेडबॉडी पहले फ्लोर से, 3 ग्राउंड फ्लोर से और एक डेडबॉडी बेसमेंट से बरामद किया है।

– रूपप्रकाश के मुताबिक, आग फैक्ट्री के मेन गेट पर रखे समान में लगी थी, जो फैक्ट्री के बाकि हिस्से में फैल गई। मेन गेट पर आग लगने के चलते कोई बाहर नहीं आ पाया और जो जहां था, वहीं जलकर उसकी मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग एक प्लास्ट्रिक फैक्ट्री से लगनी शुरू हुई।
mangalbharat.com

हादसा कहां हुआ?

– नॉर्थवेस्ट दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। ये दिल्ली का बाहरी इलाका है और कनॉट प्लेस से करीब 35 किमी दूर है। बता दें कि आग पर करीब साढ़े तीन घंटे पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने आग बुझाई। फायर ब्रिगेड का एक अफसर भी हादसे में जख्मी हुआ है।

– रात 11 बजे तक शव ढूंढने का काम जारी था। पहली मंजिल से कूदे एक युवक के दोनों पैरों की हडि्डयां टूट गईं, जबकि महिला के कूल्हे की हडि्डयां टूट गईं। शाहबाद डेरी थाने ने मामला दर्ज किया है। ज्वलनशील पदार्थ रखने व लापरवाही से मौत होने सहित विभिन्न धाराओं में जांच शुरू की है। फैक्टरी के पास केमिकल का लाइसेंस था।

दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए साढ़े तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
mangalbharat.com

आग कब लगी?

– जानकारी के मुताबिक आग पटाखा, प्लास्टिक और ऑयल फैक्ट्रियों में दोपहर 3:30 बजे लगी। आग एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में फैलती रही। फायर ब्रिगेड सर्विस के अफसर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी शाम 6 बजे मिली। इसके हमने फौरन 12 गाड़ियां भेजींं। आग को बुझाने में करीब साढ़े तीन घंटे लगे।

– दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर जीसी मिश्रा ने कहा, ”हमें बवाना में आग लगने की 3 सूचनाएं मिली थीं। सबसे पहले सेक्टर-1 की प्लास्टिक फैक्ट्री, सेक्टर-5 में पटाखा गोदाम और सेक्टर-3 के एक तेल गोदाम में आग की खबर आई। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अब तक 17 बॉडी निकाली जा चुकी हैं।”

ट्रांसफर्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका

– बताया जा रहा है कि डबल स्टोरी बिल्डिंग में नीचे पटाखा और ऊपर रबड़ की फैक्ट्री थी। इससे आग तेजी से फैली और इमारत में मौजूद लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। पहली मंजिल पर 13, ग्राउंड फ्लोर पर तीन और बेसमेंट में एक शव मिला है। सभी शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल था।

– फायर ब्रिगेड अफसर जीसी मिश्रा ने कहा कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका, क्योंकि अंदर सब कुछ जल चुका है और घटना की जानकारी देने वाला कोई नहीं बचा। आशंका जताई जा रही है कि इमारत के दरवाजे पर ही स्थित ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से ग्राउंड फ्लोर पर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और पूरी इमारत में फैल गई।

दिल्ली सरकार ने फैक्ट्रियों में आग से हुए हादसे की जांच के ऑर्डर दिए हैं।
mangalbhaat.com

केजरीवाल ने दुख जताया

– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में कहा- “इस हादसे में इतने लोगों की मौत होना दुख की बात है। हम राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं।”

– नॉर्थ एमसीडी मेयर प्रीति अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

दिल्ली सरकार ने दिए जांच के ऑर्डर

– बवाना में भीषण आग के मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के ऑर्डर दिए हैं। केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम हादसे पर नजर रख रहे हैं। आग में काफी जान-माल के नुकसान की खबर मिली है।
– दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बवाना आग हादसे के पीड़ितों को फौरन मदद दिए जाने का निर्देश हेल्थ सेक्रेटरी को दिए हैं। एम्स ट्रामा सेंटर को अलर्ट पर रखने की बात भी कही गई है।

मोदी ने हादसे पर दुख जताया

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ”बवाना की फैक्ट्री में आग की घटना से आहत हूं। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मेरी कामना है कि जख्मी लोग जल्दी ठीक हों।”