ठीक भ्रष्टाचार किए हैं और होगा भ्रष्टाचर ऐसे ही करेंगे क्यों करूं कार्यवाही ठीक हो रहा भ्रष्टाचार यह शब्द मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रामपुर नैकिन सीईओ प्रभात मिश्र का है जो भ्रष्टाचार के संबंध में मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका के भ्रष्टाचार संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब के तौर पर बोला गया है
जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्र द्वारा भारी भ्रष्टाचार ग्राम पंचायतों में करवाया जा रहा है सीइओ प्रभात मिश्र द्वारा घोर भ्रष्टाचार को लेकर साफ तौर पर कहा जाता है कि हम भ्रष्टाचार नहीं रोक सकते होने दो भ्रष्टाचार हम भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने में पूर्णता अक्षम है क्योंकि सरपंच सचिव पीसीओ रोजगार सहायक हमारी बात मानते ही नही तो मैं क्या करूं जैसी घोर उदासीन संवेदनहीनता व्यक्त की जा रही है मामला ग्राम पंचायत पड़खुरी 588 का है जहां सरपंच राम शिरोमणी यादव सचिव रवि शंकर पांडे पूर्व सचिव अभय पांडे रोजगार सहायक अखिलेश तिवारी सहित सहायक यंत्री आर सी सिंह और अमर सिंह द्वारा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जिला पंचायत सीधी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं कमिश्नर रीवा द्वारा सिलसिलेवार जांच करवाई गई थी जांच उपरांत ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार और कई लाख रुपयों की राशि का गवन एवं दुरुपयोग उक्त कर्मचारियों द्वारा किया गया जांच में साबित हो चुका है. जिसके अलग-अलग प्रतिवेदन जांच अधिकारियों द्वारा कार्यवाही हेतु तैयार किया गया था.
ऐसा नहीं है कि कार्यवाही नहीं हुई थी सरपंच को बर्खास्त किया गया था और सचिव को निलंबित लेकिन रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि सुदूर सड़क निर्माण चबूतरा निर्माण और शांति धाम निर्माण में रोजगार सहायक द्वारा व्यापक पैमाने पर फर्जी मजदूरी का भुगतान साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपात्रों को जो शासकीय कर्मचारी सेवारत हैं उनको प्रोत्साहन राशि का भुगतान नियमों को ताक पर रखते हुए किया गया है फिर भी रोजगार सहायक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई ऊपर से प्रभात मिश्र द्वारा सीधा संरक्षण रोजगार सहायक को दिया जा रहा है प्रभात मिश्र का कहना है कि सरपंच सचिव पर कार्यवाही मेरे द्वारा करवाई गई लेकिन मैं रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता वह नया कर्मचारी है इसलिए भ्रष्टाचार करने पर भी कार्यवाही नहीं होगी ठीक भ्रष्टाचार किया है और और करेगा ग्राम पंचायत में चाहे कितना भी भ्रष्टाचार किया जाए हम से कोई मतलब नहीं है .प्रभात मिश्र द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में यह कोई नया वक्तव् नहीं है पहले भी उनके द्वारा ऐसे संवेदनहीन बयान दिए जाते रहे हैं जिससे स्पष्ट साबित होता है कि जनपद अंतर्गत हो रहे भ्रष्टाचार में प्रभात मिश्र की पूर्ण सहभागिता है इसीलिए ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार हो रहा है. शिकायतकर्ता विष्णु देव तिवारी सुजीत तिवारी और “”जनता बोल आंखें खोल”” यूनियन अगेंस्ट करप्शन के संयोजक हरी मिश्रा ने बताया कि हमने इसके लिए एक महीने की लगातार भूख हड़ताल की थी फिर भी जनपद के मुखिया और अन्य सक्षम अधिकारी जो कार्यवाही कर सकते थे और हैं भी उनके द्वारा सीधा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद है. हमारी ग्राम पंचायत में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया था और कई जांच टीमों द्वारा भारी भ्रष्टाचार साबित हुआ था और आज भी हो रहा है फिर भी अधिकारियों द्वारा घोर उदासीन तेवर और संवेदनहीनता की जा रही है अब तो आचार संहिता का भी एक बहाना मिल चुका है प्रभात मिश्र भी भ्रष्टाचार में सम्मिलित है इसीलिए सीईओ द्वारा ऐसे घोर संवेदनहीन बयान दिए जाते है हमारी प्रशासन से सख्त मांग है कि ऐसे संवेदनहीन लापरवाह भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही के साथ जनपद सीईओ प्रभात मिश्र के ऊपर भी कार्यवाही की जाए या रामपुर से हटाया जाए नहीं तो इसके लिए ग्रामीण और भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाएं मिलकर बृहद जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी.