कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम नागपुर रोड स्थित ग्राम सर्रा के चेक पोस्ट पर नकली नोटों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपितों से कुल 6 लाख 90 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन 6 में से 2 मुख्य आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एसएस परिहार ने बताया कि नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी रैय्यत निवासी सीतारात चौहान एवं विनोद को गिरफ्तार कर 6 लाख 90 हजार स्र्पए के नकली नोट बरामद किए थे।
उनसे पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपित राजेंद्र प्रसाद पवार, सरवन आदिवासी, संतोष बंजारा एवं श्यामलाल पवार को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। सीताराम एवं सरवन को 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। शेष आरोपितों को जेल भेज दिया
फोटो कापी मशीन से छापते थे नोट
परिहार के मुताबिक पूछताछ में आरोपित सीताराम ने बताया कि गांव में उसकी फोटो कॉपी की दुकान है। उसने एक नोट को कलर फोटो कापी मशीन से निकालकर देखा तो असली नोट जैसा ही दिखा। उस नोट को बाजार में भी चला दिया। तबसे वह इसी मशीन से नकली नोट छापकर बाजार में चला रहा था।
उसमें अन्य आरोपित भी साथ हो गए। सभी ने काम बांट लिया। चार साथी नोट का प्रिंट निकालकर कटिंग करते थे। सीताराम नोटों को खपाता था। वे जुए के फड़ सहित शहर के बाजार में नकली नोट चलाने आए थे। इसी दौरान पकड़े गए।