जब-जब अनाचार बढ़ा-तब तब भगवान ने लिया अवतार

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत बालाघाट

कोहका गांव में 1008 बाबा हरिदास मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित रमाकांत पौराणिक द्वारा किया जा रहा है। बहुत ही आस्था और विश्वास के प्रतीक बाबा हरिदास के मंदिर पर हर बरस बसंत पंचमी के पूर्व श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाता है। यहां पर बसंत पंचमी के दिन मेला का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन बाबा का दरबार रखा जाएगा। यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर बाबा से अपनी हर फरियाद रखेंगे। इसी दिन दोपहर बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कथा के चौथे दिन भगवान के जन्मोत्सव पर कथा वाचक श्री पौराणिक ने कहा कि इस सृष्टि पर जब जब पाप अत्याचार और अनाचार बढ़ा है, तब-तब भगवान ने हर युग में अवतार लेकर इन पापियों का संघार किया है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वाचन करते हुए कहा कि द्वापर युग में राजा कंस का बहुत अत्याचार बढ़ा। अत्याचार से दुखी लोगों ने भगवान विष्णु के समक्ष जाकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर भगवान ने कहा कि शीघ्र ही में पृथ्वी लोक पर पहुंचकर हो रहे अत्याचार का अंत करूंगा। भाद्र पक्ष की रोहिणी नक्षत्र पर भगवान श्री कृष्ण ने कारागृह में आठवें पुत्र के रुप में जन्म जन्म लिया। उनका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में जन समुदाय पहुंच रहा है। मंदिर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने आगामी 22 जनवरी को बसंत पंचमी पर पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

पड़वार मे श्रीमद् भागवत कथा 22 से

स्लीमनाबाद प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समीपवर्ती ग्राम पड़वार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यहां कथाव्यास डॉक्टर राधिका प्रसाद मिश्र द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पड़वार में विगत 38 वर्षों से लगातार भागवत कथा का वाचन हो रहा है। यहां पर दो बार महायज्ञ का भी आयोजन हो चुका है प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन से भागवत कथा का वाचन आरंभ होता है जो कि 7 दिनों तक विधिविधानपूर्वक निरंतर चलता है। यहां परिवार सहित आसपास के गांव के लोग कथा का श्रवण कर भगवान की लीलाओं को सुनकर आनंदित होते हैं। समिति के सदस्यों वह आयोजक मंडल ने समस्त लोगों से अनुरोध किया है। अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाएं।