भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है वहीं कांग्रेस अपने विवादों के चलते प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी नहीं कर सकी है।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पिछले दो दिन से प्रत्याशियों की घोषणा जल्दी करने की बात कह चुके हैं। लेकिन, शुक्रवार देर रात तक टिकटों पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर तमाम दिग्गज नेताओं द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर तय किए गए फार्मूलों की धज्जियां उड़ गई हैं। गुटीय संतुलन के नाम पर पैराशूटर्स को टिकट नहीं दिए जाने, मंडलम-सेक्टर बनाने वालों को प्रत्याशी चयन में प्राथमिकता देने, 20 हजार हजार से ज्यादा मतों से हारे प्रत्याशियों पर विचार नहीं करने जैसे फार्मूले एकतरफ रखे रह गए हैं। एक टीवी चैनल को बाबरिया ने कांग्रेस की पहली सूची शनिवार को जारी होने की बात कही है।