राम मंदिर भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा नहीं: प्रकाश जावड़ेकर

जयपुर। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राम मंदिर भाजपा के लिए कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा। साथ ही, उन्होंने मंदिर मामले में कांग्रेस से रख स्पष्ट करने की मांग की।
कांग्रेसी नेता शशि थरूर के बयान का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि कांग्रेस अयोध्या में मंदिर चाहती है या नहीं। गौरतलब है कि थरूर ने कहा था कि कोई अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि मस्जिद विध्वंस वाली जगह पर राम मंदिर बने। राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि ‘राम मंदिर हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का विषय है।’ उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए संघर्ष 500 सालों से चल रहा है। यह देश से जुड़ा मुद्दा है।’
उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बना रही है बल्कि कांग्रेस (नेताओं) के बयानों पर सवाल उठा रही है। क्या कांग्रेस अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर चाहती है या नहीं? कांग्रेस नेताओं पर राजस्थान को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य ने मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई क्षेत्रों में प्रगति की है।