40 की रफ्तार तेज स्कूल बस दौड़ाई तो बजेगा हूटर

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत भोपाल। राजधानी की सड़कों पर बेधड़क तय गति से ज्यादा स्पीड में स्कूल बसें न दौड़ सकें इसके लिए प्रशासन ने नया तरीका निकाला है। दरअसल, अब स्पीड गवर्नर के साथ-साथ एक हूटर भी स्कूल बसों में लगाया जाएगा। जैसे ही बस 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से जरा सी भी अधिक गति पकड़ेगी तो हूटर बज उठेगा। जिला प्रशासन ने इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

mangalbharat.com

इंदौर डीपीएस स्कूल बस दुर्घटना के बाद से प्रशासन द्वारा लगातार कई कवायदें की जा रही हैं। वहीं अब स्कूल बस संचालकों को ऐसे हूटर लगाने होंगे जो तय स्पीड से ज्यादा रफ्तार होने पर बजेंगे। इससे ड्राइवर-कंडक्टर ही नहीं बल्कि बस में बैठे बच्चों को भी पता चल जाएगा कि बस की गति तेज हो गई है। इस हूटर से तेज रफ्तार को नियंत्रण में लाया जा सकेगा। महज 15 रुपये कीमत के इस हूटर को लगवाने के लिए बस संचालकों ने भी अपनी सहमति दी है।

गति बढ़ी तो डिवाइस लगाने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई

बीते 16 जनवरी को एडीएम व बस संचालकों की बैठक में यह तय हो चुका है कि स्पीड गवर्नर में यदि बस की गति को 40 फिक्स करने के बाद वह इससे अधिक गति में दौड़ेगी तो ड्राइवर इसकी शिकायत लिखित में करेंगे। शिकायत के आधार पर स्पीड गवर्नर लगाने वाली कंपनी पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई के लिए ड्राइवर और बस संचालक को स्पीड गवर्नर लगवाने सर्टिफिकेट पेश करना होगा। वहीं गवर्नर की सील टूटी पाई गई तो कार्रवाई कंपनी पर नहीं, बल्कि ड्राइवर और बस संचालक पर होगी।

कंपनी से हूटर का देखेंगे ट्रायल

स्कूल-कॉलेज बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव सुनील दुबे ने बताया कि एडीएम ने स्कूल बसों में हूटर लगाने के लिए कहा गया है। इसको लेकर आगामी एक-दो दिन में बस संचालकों की बैठक होगी। इसमें हूटर को चैक कर उसका कंपनी से ट्रायल भी देखा जाएगा। यदि यह हूटर ठीक तरीके से अपनी सेवाएं देगा तो इसे तत्काल लगवाया जाएगा।

सब अलर्ट रहेंगे

स्पीड गवर्नर के साथ हूटर लगाने की सलाह बस संचालकों को दी गई है। इसकी कीमत भी 15 रुपए है। इसके लगने से ड्राइवर भी अलर्ट हो सकेगा कि बस की गति 40 पार कर गई है