रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले युवक को ललितपुर पुलिस ने पकड़ा

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत ग्वालियर :- रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले कोटेश्वर कॉलोनी निवासी कपिल दुबे को ललितपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी फेसबुक व वॉट्सएप पर नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी करता था। वह ललितपुर के 10 से अधिक लोगों से लाखों रुपए लेकर उन्हें एक साल से गुमराह कर रहा था। आरोपी पहले भी ग्वालियर, भोपाल में कई लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर ठग चुका है। कपिल ने ये बात शुरूआती पूछताछ में ललितपुर पुलिस के सामने स्वीकार की है। शहर पुलिस भी कपिल से पूछताछ करने के लिए ललितपुर जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था।

ललितपुर जिले के एएसपी अवधेश कुमार विजेता ने बताया गया कि 9 माह पहले ललितपुर के निखिल सिंह धाकड़ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर उससे संपर्क किया और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपए ले लिए। इसके अलावा ग्राम पिपरा व कल्यानपुर के 10 से अधिक लोगों से भी ठग युवक ने एक लाख 60 हजार रुपए प्रति व्यक्ति लिए। यही नहीं ठग युवक द्वारा उन्हें दिल्ली ले जाकर काम भी कराया गया। इसके बाद ठग युवक ने इन लोगों को रेलवे माल गोदाम श्रमिक के फर्जी कार्ड भी दिला दिए और 15 दिन काम कराने के बाद उन्हें भगा दिया। उसके बाद न तो किसी को नौकरी मिली और न ही उसको दिए गए रुपए वापस मिले। इस शिकायत पर की गई पड़ताल के बाद पुलिस ने कपिल दुबे निवासी न्यू कोटेश्वर कॉलोनी घासमंडी हाल निवासी भोपाल के नमृता नगर को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि वह लोगों को नौकरी के सपने दिखाकर उनसे रुपए ऐंठता था और गायब हो जाता था। इस पूरे फर्जीवाड़े के लिए उसने अपनी पूरी टीम बना रखी है और वह भोपाल में अपना कार्यालय भी खोले है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद की है।