सीधी(मंगलभारत)– आज मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुरहट सीट से अजय सिंह राहुल आठवी वार विधानसभा चुनाव के लिये एसडीएम कार्यालय में अपना पर्चा दाख़िल करेंगे। श्री सिंह के लिए आज का दिन बहुत ही ख़ास है, क्योंकि आज उनके पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह की जयंती है।
इस अवसर पर उन्हें याद करने के उपरांत अजय सिंह राहुल अपना पर्चा दाख़िल करेंगे।
इसके अलावा आज धनतेरस का त्योहार भी है इस शुभ अवसर पर ज़िले की सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से पंडित केदारनाथ शुक्ल भी पर्चा दाख़िल करगें । इसके अलावा समाजवादी पार्टी से कृष्ण कुमार सिंह भी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे। सूत्रोंं के चुरहट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सरतेंदु तिवारी भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे
कल शाम कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद सीधी सीट से कमलेश्वर द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है, आज उनके द्वारा भी पर्चा दाख़िल किया जायेगा ।
बतादें कि उधर सिहावल विधानसभा क्षेत्र से अब तक 6 नामांकन पत्र खरीदें जा चुके हैं , वहीं सीधी से 6 चुरहट से 6 जबकि धौहनी से अभी तक कोई बड़ा चेहरा नामांकन नही किया है , नामांकन भरने के अब मात्र चार दिन शेष हैं ।