13-ट्रक की टक्कर स्कूटी सवार छात्रा की मौत

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत बालाघाट

वारासिवनी थाना अंतर्गत गर्रा में सड़क हादसा, मौसा के यहां रहकर करती थी पढ़ाई

21बीजीटी-37-वारासिवनी। घटनास्थल पर लगी भीड़।

वारासिवनी।

वारासिवनी थाना अंतर्गत गर्रा में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। जेएसटी पीजी कॉलेज की छात्रा आरती पिता परमानंद यादव (22) बैहर कम्पाउंडर टोला निवासी कनकी से स्कूटी में सवार होकर बालाघाट की ओर आ रही थी। तभी एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी। इससे पहले की उसे मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले जाते युवती ने दम तोड़ दिया।

एएसआई देवकंठ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है आरती यादव अपने मौसा के घर वार्ड क्रमांक 5 सरेखा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जो रविवार की सुबह 8 बजे अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन वह कनकी से वापस होते समय गर्रा में हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

इनका कहना है

वारासिवनी थाना अंतर्गत गर्रा में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। छात्रा अपनी सहेली के घर से लौट रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। वह अपने मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

देवकंठ सोनी, एएसआई वारासिवनी