
मंगल भारत उमरिया। कलेक्टर माल सिंह ने हथपुरा में 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित मीनाक्षी तालाब के पीचिंग कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान 25 मजदूर कार्य करते हुए मौके पर मिले। मेढ़ के पास से ही गहरीकरण कर दिया गया है, इस पर उपयंत्री के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वर्षा के दिनो में यदि पानी नहीं रुका तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। तालाब की साइड भी उपयोगी नहीं पाई गई। कलेक्टर ने मौके पर सरपंच, सचिव से कहा है कि पर्याप्त मात्रा में कार्य प्रस्तावित करें ताकि कार्य की तलाश में मदजूर पलायन नहीं करे। कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में गांव में ही कार्य उपलब्ध कराने हेतु श्रम मूलक कार्य पूर्व से ही अनुमोदित कर रखें ताकि जरुरत पड़ने पर काम प्रारंभ कराया जा सके।