चार साल से फरार वारंटी को भुईमाड पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मंगल भारत :सीधी:-भुईमाड .चार साल फरार वारंटी को भुईमाड पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है प्र. क्र. 711/14 धारा 323, 324 के आरोपी रामदास खैरवार पिता गहरू खैरवार को मुखबिर ग्राम धुरिया के बिरूध्द वारंट जारी
किया गया था दिसे मुखबिर की सूचना पर A s i आर. बी .सिंह अपने दल बल के साथ दिनांक 6/11/18 को गिरफ्तार कर 7/11/18 को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया