UN टीम को हाफिज के खिलाफ प्रतिबंधों की सीधी जांच नहीं करने देगा पाकिस्तान

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत इस्‍लामाबाद। हाफिज सईद पर दुनिया के कसते शिकंजे के बीच पाकिस्तान की उसे बचाने की कोशिशें भी जारी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वो इस आतंकी सरगना और उसके संगठनों की जांच के लिए आ रही संयुक्त राष्ट्र की टीम को सीधे जांच की अनुमति नहीं देगा।

बता दें कि हाफिज और उसके संगठन के खिलाफ बढ़ते वैश्विक दबाव के चलते हाफिज पर लगे प्रतिबंधों का मुआयना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक टीम भेजी है जो इसी हफ्ते पाकिस्ता का दौरा करेगी। इस दौरे का मकसद इस बात का पता लगाना है कि पाकिस्‍तान वैश्विक स्‍तर पर लगाए प्रतिबंधों का कितना अनुपालन कर रहा है।

पाक अखबार ‘द नेशन’ ने यूएनएससी टीम की जांच के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें पाक सरकार के सूत्रों के हवाले से कई अहम जानकारियां दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूएनएससी की सेंक्‍शंस मॉनिटरिंग टीम को हाफिज सईद या जमात-उद-दावा के अलावा इससे जुड़े बाकी संगठनों तक सीधी पहुंच नहीं बनाने दी जाएगी।

mangalbharat.com

वहीं एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सरकार ने तय किया है कि हाफिज सईद के मामले में वो दबाव में नहीं आएगी। रिपोर्ट में पाक सरकार के एक बड़े अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यूएनएससी की टीम ने फिलहाल हमसे हाफिज सईद तक सीधी पहुंच की मंजूरी नहीं मांगी है, मगर वो इसकी इजाजत मांगते भी हैं तो उन्हें ये नहीं दी जाएगी। हम उनसे बातचीत कर रहे हैं।

एक और अधिकारी ने कहा कि ये टीम पाक अधिकारियों से मिलेगी और प्रतिबंधित संगठनों की सूची मांगेगी। हमने यूएन के आदेश का पालन किया है। इसलिए इस मामले में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि यूएनएससी की टीम दो दिवसीय दौरे के तहत पाकिस्‍तान यात्रा पर होगी, जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्‍ठ पाक अधिकारी ने बताया कि यूएनएसी 1267 सेंक्‍शंस कमिटी की मॉनिट‍िरिंग टीम 25 और 26 जनवरी को यहां होंगी। टीम का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका और भारत द्वारा हाफिज सईद व उसके संगठनों पर प्रतिबंध लागू करने को लेकर पाकिस्‍तान पर दबाव बनाया जा रहा है।

हाल ही में हाफिज सईद को लेकर दिए गए पाक पीएम शाहिद खकान अब्‍बासी के बयान पर अमेरिका की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। अमेरिका ने पाकिस्तान से दो टूक कहा था कि हाफिज सईद एक आतंकी है, जो मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है। इसलिए पाकिस्तान उस पर कानून की अंतिम सीमा तक केस चलाए। आपको बता दें कि पिछले दिनों पाक पीएम ने हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहते हुए कहा था कि उसके खिलाफ पाकिस्‍तान कोई केस दर्ज नहीं है। इसलिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को नजरबंद किए जाने के बाद नवंबर में रिहा कर दिया गया था। अमेरिका ने जमात-उत-दावा को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है। अमेरिका ने जमात-उद-दावा को 1987 में सईद द्वारा स्थापित लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मोर्चा कहा था। 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों को अंजाम देने में लश्कर ही जिम्मेदार था, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी।