राहुुुल भैया के गढ़ में आज दहाड़ेंगे शाह; दोपहर 2 बजे पहुंचेगे चुरहट………….
सीधी(मंगलभारत)- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चुरहट के दौरे पर है| अमित शाह सीधी जिले के चुरहट में आज दोपहर २ बजे एक सभा को संवोधित करेंगे|
शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व बीजेपी ने जमकर तैयारिया की है| अमित शाह के हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासन ने पूर्व सांसद गोविन्द मिश्र के घर के पास हेलिपैड का निर्माण किया है| श्री शाह सबसे पहले हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर पूर्व सांसद गोविन्द मिश्रा के घर के पास लैंड करेंगे इसके बाद उनकी चुनावी यात्रा चुरहट में शुरू होगी| इस दौरान श्री शाह सीधी,सिहावल, धौह्नी व चुरहट के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में आम जनता को करेंगे संवोधित|
यहाँ पहुँचने के बाद वे कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में एक सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद मैहर पहुंचकर वह रोड शो करेंगे|