यहां वोट मांगने गए BJP विधायक,जनता ने पत्थरों से किया स्वागत

शाजापुर: MP में विधानसभा से पहले प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान मारपीट और विरोध की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। विकास के नाम पर जनता से वोट मांगने वाले प्रत्याशियों से पिछले पांच सालों का हिसाब मांगा जा रहा है। ताजा मामला शाजापुर से सामने आया है। यहां भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अरुण भीमावत के काफिले को ग्रामीणों ने उस वक्त रोक लिया जब वे जनसंपर्क के दौरान जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने विरोध स्वरुप उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। इससे गुस्साए कार्यकर्ता औऱ ग्रामीण आमने-सामने हो गए। इस दौरान मारपीट और पथराव की भी घटनाए हुई।

घटना शनिवार शाम को विधायक अरुण भीमावत जनसंपर्क करते हुए अपने काफिले के साथ दुपाड़ा पहुंचे थे। यहां बस स्टैंड के पास पहले से खड़े कुछ ग्रामीणों ने विधायक के काफिले के सामने काले झंडे दिखाए और फिर नारेबाजी करना शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने उन पर कई आरोप लगाए और पांच सालों का हिसाब मांगा। इस पर भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद और उनके समर्थक भीड़ के बीच से आगे निकलने का प्रयास करने लगे। इस पर दोनों ओर से धक्का-मुक्की के साथ मारपीट शुरु हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने भीमावद की कार पर डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया। इससे गाड़ी के कांच भी फूट गए। करीब आधा घंटे दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहा। सूचना पर शाजापुर से दुपाड़ा पहुंचे पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।