सीधी/मझौली।*कल सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का रोड शो धौहनी विधानसभा के मझौली से शुरू होगा*
सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल त्रिवेदी कल 20 नवंबर को धौहनी विधानसभा से अपनी रोड शो की शुरुआत करेंगे उनके सबसे पहले रोड शो चुवाही से शुरू होकर मझौली बाजार होते हुए टिकरी के लिए प्रस्थान करेंगे । कार्यक्रम की रूपरेखा सपाक्स के द्वारा इस प्रकार बनाई गई है 10:15 में खड़ौरा 10:30 जोगी पहाड़ी 10:45 मिनट 11:00 बजे मझिगवां 11:15 हिनौता 11:30 महखोर 11:45 कमचढ़12:00 बजे टिकरी से से होते हुए सीधी के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे कई राजनीतिक पार्टियां अपनी सभाएं एवं रोड शो कर रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने भाग्य आजमा रहे हैं 28 तारीख को मतदान होगा तथा 11 दिसंबर को मतगणना होगी अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा।