छत्तीसगढ़ में सफल मतदान के लिए डॉक्टर चरणदास महंत ने किया सभी को धन्यवाद.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के सफल समापन पर जनता को धन्यवाद दिया है।
डॉ चरण दास महंत ने सफल मतदान के लिए आयोजन के लिए चुनाव आयोग को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी, साथ ही चुनाव में तैनात सभी अधिकारी, पुलिस फ़ोर्स और जवानों को भी बहुत-बहुत बधाई दिया।
डॉ महंत ने विशेष रूप से मतदान के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा कर रहे जवानों का आभार प्रकट किया है, साथ ही इस पूरे घटनाक्रम को समाचार एजेंसी, समाचार पत्रों, समाचार चैनलों, न्यूज़ पोर्टलों और अन्य मीडिया के माध्यम से दिखाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात पत्रकारों, कैमरा मेन व अन्य मीडिया कर्मियों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उम्मीद की है कि जनता ने इस बार परिवर्तन करने के लिए अपना मत दिया है, क्योंकि ‘वक्त है बदलाव का’.
पू