मंगल भारत सीधी, हनुमानगढ़ में आयोजित आम सभा में टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के साथियों सहित क्षेत्रीय मतदाताओं की उपस्थिति में क्रांतिकारी मोर्चा ने चुरहट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय सिंह “राहुल भैया” को समर्थन करने की घोषणा की गई। समर्थन हेतु आयोजित सभा में राहुल भैया भी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि राजनीति ब्यक्तिगत राग-द्वेष और अपने तथा अपनो के स्वर्थ साधने का साधन नही है। राजनीति में हमारे आदर्श स्वर्गीय चंद्र प्रताप तिवारी जी रहे हैं जिनसे हमने सीखा है कि राजनीति सेवा का क्षेत्र है दाल-रोटी का जरिया नहीं है उन्होंने हमें सिखाया है कि राजनीति मात्र और मात्र देश और समाज की भलाई का माध्यम है जिसका लक्ष्य समता, समानता, भाईचारे का समाज निर्माण करना और सभी प्रकार की गैर बराबरी तथा ऊंच-नीच के भेद को समाप्त करने का माध्यम है। उनसे हमने यह भी सीखा है कि अपने और अपनों के लिए सिद्धांतों और आदर्शों का गला नहीं घोटना चाहिए। एक प्रसंग है जब अर्जुन सिंह जी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर पंजाब का राज्यपाल बनाया गया था, राजनीतिक विरोधी होने के बाद भी स्व. चंद्र प्रताप तिवारी जी ने इस निर्णय को चुरहट क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान माना था तथा पर्चा छपवा कर चुरहट क्षेत्र के मतदाताओं से अर्जुन सिंह जी के साथ किए गए व्यवहार का बदला लेने का आवाहन किया गया था।
श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने निजी स्वार्थ और सत्ता हथियाये रखने हेतु तमाम संवैधानिक संस्थाओं को पंगु किया जा रहा है जिसके कारण लोकतंत्र खतरे में है। किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या की जिम्मेदार भाजपा है, किसानों की पैदावार का उचित दाम न देकर भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है। आदिवासियों के पुरखों की जमीन उद्योगों के लिए, बड़े बांधो के लिए, बाघ शेर पालने के लिए जबरन छीनी जा रही है। महंगाई कमरतोड़ है, भ्रष्टाचार से हर तबका कराह रहा है। शासन और प्रशासन के संरक्षण में शराब, गांजा और कोरेक्स माफिया गांव-गांव गली-गली नशे की बिक्री कर हमारे बच्चों को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं, अवैध खनन करके हमारे नदियों पहाड़ों को नष्ट किया जा रहा है, अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यालयों को अपनी काली कमाई का अड्डा बना दिया है जिससे जनमानस में हाहाकार है। यह तमाम गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार भाजपा सरकार द्वारा पालित एवं पोषित हैं। श्री तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, नौजवान विरोधी, महिला विरोधी, दलित विरोधी, देश में जाति और धर्म का दंगल कराने वाली जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा ने चुरहट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह “राहुल भैया” को समर्थन देने का निर्णय किया है।