इस वक्त की बड़ी खबर , तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 6 बच्चों समेत 7 की हुई दर्दनाक मौत
इस वक्त की बड़ी खबर , तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 6 बच्चों समेत 7 की हुई दर्दनाक मौत
मंगल भारत सतना, तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 6 बच्चों समेत 7 की हुई दर्दनाक मौत बता दें कि यह हादसा उस समय निर्मित हुआ जब सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बस और स्कूल वैन की टक्कर में 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 जख्मी हो गए। इनमें कुछ ही हालत नाजुक है। मारे गए सभी बच्चे सुबह स्कूल जा रहे थे। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी बच्चे लकी कॉन्वेंट स्कूल के बताए जा रहे हैं। घटना गुरुवार सुबह 9 बजे की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कूल वैन में बैठे 6 बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक बच्चों की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दे दी है। बस की तेज स्पीड हादसे की वजह बताई जा रही है।