अब का वीडियो वायरल, कहा- ‘लाहौर’ का विकास करना चाहता हूं

भिंड  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के कई चुनावी रंग सामने आए हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान ऐसी फिसली कि उनका वीडियो वायरल हो रहा है।


प्रदेश में भाजपा के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे शिवराज सिंह चौहान भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में थे। चौहान भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। चौहान ने लहार को लाहौर कहा।

शिवराज सिंह चौहान ने भाषण के दौरान कहा, “मेरे दिल में एक तमन्ना है, मेरे दिल में एक इच्छा है कि इस लाहौर विधानसभा में ऐसा विकास करूं करना है कि लोग देखें कि विकास कैसा होता है।”

बता दें कि भाजपा नेता राजनीतिक विरोधियों को अक्सर पाकिस्तान जाने की सलाह देते रहते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फिसली जुबान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।