*मझौली/ मड़वास।पोलिंग बूथ की दूरी के कारण वोटिंग प्रतिशत में आई कमी*
*5 किलोमीटर तय कर मतदाता पहुंच पोलिंग बूथ*
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ धौहनी विधान सभा में सभी पोलिंग बूथों में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त थी ईवीएम मशीन की खराबी के कारण इन्हीं पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ा और परेशानी सहनी पड़ी।
पोलिंग बूथ की दूरी के कारण मतदाताओं को पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा जोडौ़री पंचायत अंतर्गत बने पोलिंग बूथ मौहरिया 122बनाया गया था जिसमें मौहरियाऔर देवरी गांव सम्मिलित थे परंतु इन दोनों की दूरी मौहरिया से देवरी की दूरी 5 किलोमीटर की थी वहीं दूसरी पोलिंग जोडौ़री 121 पोलिंग बूथ बनाया गया था जिसमें 2 गांव जोडौ़रीऔर कपरोला सम्मिलित थे इनकी दूरी भी 5 किलोमीटर थी कपरोला बकवा के पास है इसलिए वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है। इन दोनों पोलिंग बूथों में क्रमशः अकला 120 में महिला 222 पुरुष 277 बोट डाले, और जोडौ़री 121 में महिला 157 पुरुष 158 कुल 63% मतदान हुआ।