बीना के नरसिंह मंदिर से 200 साल पुरानी 7 मूर्तियां चोरी

बीना। शहर के सबसे पुराने नरसिंह मंदिर से 200 साल पुरानी सात मूर्तियां चोरी होने वारदात सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि रविवार-सोमवार दरमियानी रात चोरों ने मंदिर में रखी राम, सीता, लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी 2-2 मूर्तियां और एक लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ली। इसके साथ ही वे मंदिर में लगा चांदी का छत्र, बालकृष्ण

के 11 मुकुट भी ले गए। सुबह 5 बजे पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें सबकुछ बिखरा हुआ मिला और मूर्तियां गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शहर में मूर्तियां चोरी होने की खबर फैलने के बाद मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। चोरों की खोज के लिए सागर से श्वान दल को भी बुलाया गया। उधर एसडीओपी, टीआई बीना, टीआई आगासौद, टीआई भानगढ़ भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी ने अलग-अलग टीमें बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।