संतान पालन अवकाश सुविधा के आदेश से महिला अध्यापकों को राहत कम तनाव ज्यादा:- नेता प्रतिपक्ष

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत

संतान पालन अवकाश सुविधा के आदेश से महिला अध्यापकों को राहत कम तनाव ज्यादा
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने आदेश में पद रिक्त होने का प्रावधान वापस लेने की मांग की
भोपाल, 27 जनवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने महिला अध्यापकों को दिए जाने वाले संतान पालन अवकाश नियम में किए गए प्रावधानों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे तत्काल इसमें संशोधन करें ताकि महिला अध्यापक इसका लाभ तनावमुक्त होकर उठा सकें।


नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 जनवरी को निकाले गए आदेश में संतान पालन अवकाश लेने वाली महिला अध्यापक के पद को रिक्त मानकर उस पर अतिथि शिक्षक नियुक्त करने का प्रावधान किया है। जब इस अवकाश का लाभ लेकर आवेदक ज्वाइन करेगा तो उसे उसके अवकाश पर जाने के पहले वाले स्थान पर नियुक्त न कर उस समय जहाँ भी रिक्त पद होगा वहाँ नियुक्त करने का प्रावधान किया है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब इस अवकाश देने की घोषणा की थी तो उन्होंने मंशा जताई थी कि इससे बच्चों का पालन-पोषण बेहतर ढंग से होगा, लेकिन जो आदेश जारी किया है वह अवकाश लेने वाली महिला अध्यापकों को राहत कम तनाव ज्यादा दे रहा है।


श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि अगर वे वाकई में महिलाओं और जन्म लेने वाले बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित हैं तो तत्काल इस आदेश को वापस लें। अवकाश पर जाने वाली महिला अध्यापकों के पद पर अतिथि शिक्षक जरूर नियुक्त करें लेकिन जब वे अवकाश से लौटें तो उन्हें उसी पद और स्थान पर ज्वाइन करवाएं।