बड़ी खबर:-मंगल भारत का एग्जिट पोल रहा काबीज.

मंगल भारत भोपाल:- विशेष रिपोर्ट मनीष द्विवेदी प्रबंध संपादक एवं बलराम पांडेय पोर्टल चीफ मंगल भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के साथ. मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव की मतगणना अंतिम रूप तक पहुंचती दिखाई दे रही है और वहीं पर कांग्रेस की सत्ता आती दिखाई दे रही है.

 

इस बार मुख्यमंत्री के दावेदार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को उम्मीद नहीं थी जो इस बार उनके साथ हुआ ऐसा क्यों हुआ पता नहीं पर मंगल भारत का एग्जिट पोल कायम रहा लोगों ने जिस ढंग से प्रतिक्रिया दी चुरहट विधानसभा को लेकर उस हिसाब से चुरहट विधानसभा में अजय पराजित हुए और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी विजई हुए.