खास रिपोर्ट राम बिहारी पांडे
रामपुर नैकिन जनपद अध्यक्ष के क्षेत्र की स्कूलों से रूचिकर भोज गायव
पशुओं को तरह कराया जाता है नास्ता के रूप मे भोजन
स्कूलों की दषा देखने की अध्यक्ष को नही मिलती फुरसत
रैदुअरिया स्कूल मे हुआ गणतंत्र का ध्वजा रोहण
मुख्यअतिथि ने छात्रों को किया पुरूस्कृत
मंगल भारत रिपोर्टर,भरतपुर। गणतंत्र दिवस की धूम देश के साथ गांव गांव मे रही पंचायतों मे जहां खना पूर्ति करते दिखाई दिये वही स्कूलों के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर आम लोगों मे देश प्रेम का जज्वा पैदा करने मे पीछे नही रहे इसी तरह का नजारा रामपुर नैकिन जनपद के रैदुअरिया ग्राम पंचायत मे देखने को मिला जहां खुद जनपद अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह केडी पंचायत भवन मे पहुंच कर ग्राम सभा की खाना पूर्ति कर वापस चले गये वही हाई स्कूल सरपंच सकुंतला पाण्डेय ने ध्वजा रोहण कर स्कूली छात्रों के प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की गवाह बनी कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व जनपद सदस्य राजीवलोचन पाण्डेय रहे इस इस दौरान स्कूल के छात्रों ने नाटक नृत्य गीत अग्रेजी हिन्दी मे भाषण देकर गणतंत्र का महत्व बताया तो बर्तमान की शिक्षा नीति पर नाटक पेश कर करारा प्रहार किये
इस दौरान सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन बाबूलाल द्विवेदी ने छात्रों मे राष्ट्रप्रेम के भाव पैदा करने का सुझाव देते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों की प्रशंसा किये तो वे यह भी कहने से नही चूके की आजादी के सत्तर साल बीत जाने के बाद भी 17 प्रतिशत लोग दो बक्त की रोटी नही जुटा पाते है करीवन 25 करोड़ लोगों को भूखे सोना पड़ रहा है
इस संकट को शिक्षा के माध्यम से दूर किया जा सकता है कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत गांव मे बसता है गांव की तरक्की के लिये सरकारों ने नीतियां बनाई है पर आज भी गांव मे शासन की योजनाओं का क्रियान्वन न के बरावर है उन्होंने कहा कि वे गांव को स्वक्ष सुन्दर बनाने का सपना सजोये हुए है गांव की स्कूल ऐसी हो मानों महांनगर की स्कूल का दर्जा मिल गया है इसके लिये हम सव मिलजुुलकर रूपरेखा तैयार करेगे स्कूल प्रवंधन के साथ बैठकर शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिये प्रयास करेगें कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे रामबिहारी पाण्डेय विद्यायलय प्रमुख शिवकुमार सिंह के अलावा प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ने भी सम्बोधित किये।
गंदगी के ढेर मे बंटा मध्यान भोजन
कहने के लिये गणंतत्र दिवस पर सभी स्कूलों मे रूचिकर भोजन परोषा जाना था रैदुअरिया स्कूल मे नास्ते के रूप मे दो पूणी एक चम्मच पानी युक्त खीर लक्ष्मी स्वसहायता समूह के संचालकों ने काफी प्रयासों के बाद परोषा समूह अध्यक्ष खुले आम यह कहते हुए सुनी गई की स्कूल के ही छात्रों को दो पूणी दीवेगी इतना ही नही गांव व स्कूल के लोगों के हस्ताक्षेप के बाद कमरे मे कैद अनधुली थाली निकालकर छात्रो से ही थाली धुलवाकर जमीन मे बैठकर भोजन परोष दिये हद तो तव हो गई जव समूह संचालक ने भोजन परोषने से भी इंकार कर दी थक हार कर स्कूल के एक शिक्षक ने भोजन परोषकर सरकार की नीति का पालन किये है ।