कहा जाता है कि बच्चों को विद्यालय में किताबी ज्ञान एवं शिक्षा दी जाती है परंतु एक ऐसा विद्यालय जिसमें बच्चों को मिट्टी डालना सिखाया जा रहा है हम बात कर रहे हैं, जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मझौली जनपद अंतर्गत मड़वास
हायर सेकेंडरी स्कूल के अंदर प्रांगण में स्थित है बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का जो कि लड़कों को पढ़ाने के बजाए बजाए उनके हाथ में फावड़ा तगड़ी थमा दिया जाता है और उनके भविष्य के साथ स्कूल में खिलवाड़ किया जा रहा है
मध्यप्रदेश शासन द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए कई सारे नियम लागू किए हैं परंतु विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा उस नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी इच्छा अनुसार अपना खुद नियम बनाकर चलाते हैं।
बालक मीडिल स्कूल जो की हॉयर सेकेंडरी स्कूल मडवास के प्रांगण में है यहां के मिडिल स्कूल के मास्टर रामपाल सिंह के द्वारा लड़कों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कराया जा रहा है। मिडिल स्कूल मड़वास के द्वारा बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए आते हैं। जो की ददन सिंह के द्वारा बच्चों को क्लास से बुलाकर उनके हाथ में तगड़ी फावड़ा देकर मुरूम पाटने के लिए बोलते हैं।