मंगल भारत बड़ी खबर
चुरहट 13 बार 18 को मोहनिया पहाड़ बरखड़ा में बाड़ सागर यूपी नहर के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना पर थाना चुरहट में मर्म कायम कर जांच की गई जांच में अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक अशोक कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी कजरा थाना नईगढ़ी रीवा की अज्ञात आरोपियों द्वारा गला घोटकर हत्या कर सुनसान स्थान में छिपाने का अपराध घटित होना पाया गया था अपराध क्रमांक 551/18 धारा 302 201 भा द वि का पंजीकृत कर विवेचना की गई पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी तथा एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चुरहट डीएसपी मोनिका सिंह के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा कर दिया गया मृतक की पत्नी के द्वारा हत्या का आपराधिक षड्यंत्र रच अपने पूर्व प्रेमी दिनेश कुशवाहा उसके साथी राजकुमार कुशवाहा को मोबाइल फोन से मृतक की हत्या की साजिश रची गई तथा आरोपियों द्वारा मृतक की गला घोटकर हत्या का अंजाम दिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राम बाबू चौधरी उप निरीक्षक तेजभान सिंह संरक्षक पीढ़ी सोमवंशी बृजेंद्र सिंह आर 393 महेंद्र विष्वकर्मा 857 अभय वर्मा आर 190 आकांछा सिंह की सराहनीय भूमिका रही