चमराडोल में मनाई गई जगदेव मुनि महाराज जी की पुण्यतिथि,
हुआ विशाल भंडारा
-मझौली ब्लॉक के चमराडोल में श्री श्री 1008 स्वामी जगदेव मुनि नागा जी महाराज बाबा जी की पुण्यतिथि महोत्सव उदासीन आश्रम (कृष्ण नगर)चमराडोल में पूज्य श्री शिवमूरत देव जी महाराज(सुदामा जी) की उपस्तिथी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूज्य श्री शिवमूरत देव महाराज जी (सुदामा जी )द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मझौली अंचल के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया सुदामा जी महाराज ने भटकती हुई गौ माता की सेवा के साथ उपचार भी किये एवं कई असहाय गरीबो को वस्त्र वितरण भी किया गया साथ भक्तो को उपदेश देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस धरती में जिस तरह जन्म देने वाली माता,धरती माता और गंगा माता का पवित्र स्थान है उसी तरह गौ माता का भी इस धरती में पवित्र स्थान है एवम गौ माता भी हम सबकी माता हैं