मझौली ब्यौहारी मार्ग में बनास नदी के पास भीषण सड़क हादसा

सीधी
अभी अभी मझौली ब्यौहारी मार्ग में बनाश नदी के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत, कई लोग घायल होने की सूचना प्राप्त..
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिहार बस और ट्रक की तेज भिड़ंत में 3 लोगों की मौत जिसमे बस ड्राइवर शामिल है कई लोग घायल मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों लोगों का रेफर मझौली चिकित्सालय से रीवा के लिए हुआ है बांकी घायलों का उपचार मझौली चिकित्स्आलय में चल रहा है बस परिहार ट्रेवल्स सीधी की बताई जा रही है ।