प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद अब प्रशासन कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अमल करने में तेजी से जुट गया है। किसानों की कर्ज माफी के बाद अब महिलाओं को अब जमीन खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में साढ़े तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने की तैयारी शुरु कर दी गई है। जिसकी वजह से अब महिलाओं को जमीन खरीदी पर
लगने वाली 6.5 प्रतिशत की जगह स्टांप ड्यूटी महज तीन फीसदी चुकानी होगी। यह रियायत पांच एकड़ तक जमीन खरीदने पर दी जाएगी। स्टांप ड्यूटी में दी जाने वाली इस विशेष छूट को लेकर पंजीयन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में तीन प्रतिशत की छूट देने की बात कही थी। इसके पालन के तहत यह प्रक्रिया की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में स्टांप ड्यूटी 6.5 प्रतिशत और शहरी सीमा में 9.5 प्रतिशत लगती है। अब ग्रामीण क्षेत्र में जमीन खरीदने पर महिलाओं को सिर्फ तीन फीसदी स्टांप ड्यूटी ही देना होगी। हालांकि, इसके लिए शर्त यह है कि महिला की आय का स्रोत मुख्य रूप से कृषि हो। यही नहीं, आवासहीन महिलाओं को छह सौ वर्गफीट तक के प्लॉट की रजिस्ट्री बिना पंजीयन शुल्क की जाएगी। हालांकि, स्टांप ड्यूटी तीन फीसदी और एक हजार वर्गफीट के प्लॉट पर पांच फीसदी स्टांप ड्यूटी देनी होगी। अभी पंजीयन विभाग महिलाओं को कोई अतिरिक्त छूट नहीं देता है।