नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में जरूर दाम बढ़े थे लेकिन उसके बाद लगातार कम होते गए। सोमवार को तो दामों में जो कटौती हुई है उसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
बता दें कि 4 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था। इसके बाद इसके दामों में लगातार गिरवट जारी है और पिछले ढाई महीने से ज्यादा के वक्त में यह दाम 15 रुपए तक कम हो गए हैं।
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चैन्नई आदि महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 69.86, 71.96, 75.48 और 72.48 रुपए प्रति लीटर है। इन शहरों में डीजल भी क्रमश: 63.83, 65.59, 66.79 और 67.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
5 जनवरी 2018 को दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर थे।